कस्तूरबा स्कूलों में निकलीं नौकरियां , नियत मानदेय 24200रुपए प्रतिमाह, देखें विज्ञप्ति

 कस्तूरबा स्कूलों में निकलीं नौकरियां , नियत मानदेय 24200रुपए प्रतिमाह, देखें विज्ञप्ति 


 दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आप सभी को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में निकली,  सरकारी टीचर की भर्ती के बारे में आप सभी को पूरी तरीके से ए टू जेड जानकारी प्रदान करने वाले हैं तो दोस्तों आप सभी इस आर्टिकल में शुरू से लास्ट तक बन रहे हैं इसमें कई प्रकार की भर्ती या नौकरियां निकलकर सामने आ रही हैं 

         कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से संबंधित हैं जिसके लिए हम उन्हें क्रम वाइज आप सभी को दिखायेंगें,  कि इसमे कौन-कौन सी भर्ती निकली हैं और किस-किस पद के लिए भर्तियां निकली हैं उनका वेतन मान क्या है तथा उम्र और शक्षिक योग्यता क्या है इसके बारे में टोटल जानकारी हम इस आर्टिकल में आप सभी को उपलब्ध कराने वाले हैं कस्तूरबा स्कूलों में निकलीं नौकरियां , नियत मानदेय  प्रतिमाह कितना निर्धारित किया गया है, जिसे आप  सभी इस आर्टिकल  के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं,   तभी आपको पूरी वैकेंसी की डिटेल पता हो पाएगी साथ ही, उसके बारे में भी आपको ए टू ज जानकारी प्राप्त हो सकेगी  


दोस्तों यहकस्तूरबा सरकारी स्कूल में निकली टीचर तथा अन्य विभाग की भर्तियां कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ की तरफ से निकाल कर आ रही हैं जिसकी विज्ञप्ति सूचना दिनांक 18 सितंबर 2024 को जारी कर दी गई है दोस्तों इसमें अगर हम बात करें तो पूर्णकालिक शिक्षक पूर्ण कार्य शिक्षिका गणित भाषा हिंदी एवं संस्कृति साथी अंशकालिक शिक्षिका कंप्यूटर उसके साथ ही यहां पर अंशकालिक शिक्षिका इसका और गाइड एवं शारीरिक शिक्षा लेखाकार मुख्य रसोईया सहायक रसोईया चपरासी तथा चौकीदार कल 9 पद पर नौकरियां निकाल कर सामने आ रही हैं जिसके लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता तथा उनका वेतनमान भी अलग-अलग है कुछ वैकेंसी सामान्य ओर से संबंधित हैं कुछ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं कुछ अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं टोटल योग अगर हम बात करें इसमें कुल 33 पद के लिए भारतीय प्रकाशित की गई हैं जो कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ की तरफ से जारी किया गया है 


दोस्तों जिला अलीगढ़  में जिलाधिकारी महोदय अलीगढ़ के अनुमोदन में 12.9.2024 के अनुपालन में जनपद अलीगढ़ में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में रंगीली अतरौली बिजोही नगर क्षेत्र अलीगढ़ अकराबाद पंडोरा गोंडा जावा और लोधा एवं टप्पल के क्षेत्र में अनुबंध के आधार पर नियत मानदेय  पर निम्नलिखित पदों पर महिला कर्मियों की आवश्यकता है


       इस प्रकार से विज्ञप्ति जारी की गई है जिसको  हम एक निचे क्रम से देखेंगे, आप इस आर्टिकल  के माध्यम से रिक्त पद तथा संबंधित उनके शैक्षिक,उम्र आदि की ए टू जेड जानकारी को इस आर्टिकल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, जो भी बहने इस पद के योग्य है वे सभी फार्म भरकर के नौकरी प्राप्त कर सकते हैं


निम्नलिखित पदों पर महिला कर्मियों की आवश्यकता है कि  लिस्ट निचे है  -   

 जिसके लिये आप क्रम संख्या, पद का नाम, विषय, शैक्षिक योग्यता, मानदेय प्रतिमाह, वर्गवार आरक्षित  पदो का विवरण निचे दिया गया है जो इस प्रकार है - 

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

क्रम संख्या 1-

पद - पूर्णकालिक शिक्षिका – पूर्णकालिक शिक्षिका का एक पद है 

विषय -  गणित 

 शैक्षिक योग्यता - पीसीएम वर्ग से प्रशिक्षित स्नातक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की सीटेट पास होना आवश्यक है  

नियत मानदेय प्रतिमाह - 24200 रुपये 

आरक्षित वर्ग -  सामान्य वर्ग

कुल पद - 01 

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

क्रम संख्या 2-

पद - पूर्णकालिक शिक्षिका - पूर्णकालिक शिक्षिका का एक पद है

विषय -  भाषा हिंदी एवं संस्कृत 

शैक्षिक योग्यता - हिंदी एवं संस्कृत से स्नातक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की सीटेट उत्तीर्ण होना आवश्यक है 

नियत मानदेय प्रतिमाह -  24200 रुपये 

आरक्षित वर्ग- सामान्य

 कुल पद -01 

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

क्रम संख्या 3-

पद -अंशकालिक शिक्षिका 

विषय - कंप्यूटर 

शैक्षिक योग्यता - प्रशिक्षित स्नातक के अतिरिक्त पीजीडीसीए अथवा बीएससी कंप्यूटर साइंस अथवा स्नातक सहित डी ओ ए ए सी सी या समकक्ष संस्था से ओ लेवल ए लेवल डिप्लोमा धारक  

नियत प्रतिमाह मानदेय-  12181 

आरक्षित वर्ग - सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग 

 कुल पद - 2

-----------------------------------------------------------------------------------------------------

क्रम संख्या 4-

अंशकालिक शिक्षिका 

विषय -स्काउट गाइड एवं शारीरिक शिक्षा 

शैक्षिक योग्यता -बीपीएड डीपीएड एवं की उपाधि धारण करने वाली 

नियत मानदेय प्रतिमाह - 12181 

आरक्षित सीट -सामान्य तथा अन्य पिछड़ा वर्ग

कुल पद -02 

--------------------------------------------------------------------------------------------------------

क्रम संख्या 5-

पद - लेखाकार 

शैक्षिक योग्यता -स्नातक वाणिज्य तथा पेमेंट आफ एमएस ऑफिस पर कार्य का ज्ञान अनिवार्य

 प्रतिमाह वेतनमान 13673 रुपए

आरक्षित वर्ग - सामान्य  अन्य पिछड़ा वर्ग 

कुल पद -02

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------क्रम संख्या 6-

मुख्य रसोईया 

योग्यता -कक्षा 8 उत्तीर्ण 

प्रतिमाह मानदेय - 8577 रुपए 

आरक्षित वर्ग -सामान्य तथा अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग 

कुल पद - 4 

-------------------------------------------------------------------------------------------------------

क्रम संख्या 7-

सहायक रसोईया 

योग्यता -कक्षा 8 

वेतन - 6433 प्रतिमाह

 कुल पद - 8 

आरक्षित वर्ग- सामान्य वर्ग एक अनुसूचित जनजाति एक अन्य पिछड़ा वर्ग 5 सामान्य 8

 कुल पद - 15 

--------------------------------------------------------------------------------------------------------

क्रम संख्या 8-

चपरासी 

शैक्षिक योग्यता -  कक्षा 8 पास

नियत मानदेय- 7147 रुपए प्रतिमाह

आरक्षित वर्ग -  सामान्य वर्ग दो अनुसूचित जाति एक

 कुल पद - 03 

--------------------------------------------------------------------------------------------------------

क्रम संख्या 9-

चौकीदार 

 शैक्षिक योग्यता - कक्षा 8 पास 

 वेतनमान 7147 रुपए प्रतिमाह

 कुल पद -4

आरक्षित वर्ग -  सामान्य वर्ग तीन अनुसूचित जाति के लिए एक 

कुल पद - 04 


सामान्य वर्ग के लिए टोटल 18 पद अनुसूचित जाति के लिए 05  अनुसूचित जनजाति के लिए एक अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 9 सम मिलकर 33 



दोस्तों इस विज्ञप्ति में कुल 33 पदों के लिए आवेदन निकल गया है जिसके लिए नियत राहत एवं नियम शर्ते जनपद अलीगढ़ की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है जिसकी वेबसाइट है  https://aligarh.nic.in इच्छुक पात्रता धारी अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र को इस बेबसाइट से डाउनलोअड कर के फार्म के निम्न प्रारूप पर भरकर दिनांक 03 अक्टूबर 2024 को शाम 5:00 बजे तक कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी निकट ब्लॉक संसाधन केंद्र लोढ़ा बीमा नगर टीवीएस शोरूम के सामने वाली गली सूत मिल चौराहा अलीगढ़ 202001 को केवल स्पीड पोस्ट रजिस्टर डाक से प्रेषित कर सकते हैं निर्धारित तिथि के उपरोक्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे 


फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - 

अलीगढ़ की अधिकारिक वेबसाइट का लिंक - 

अन्य लिंक के लिये क्लिक करे




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ई0सी0सी0ई0 एजुकेटर आंगनवाड़ी भर्ती, आवेदन शुरू प्री-प्राइमरी भर्ती उत्तर प्रदेश

चपरासी भर्ती उत्तर प्रदेश 2024 : चपरासी भर्ती : चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2024