10,000 बस कंडक्टरों की भर्ती, राज्य परिवहन निगम उत्तर प्रदेश 2024
10,000 बस कंडक्टरों की भर्ती, राज्य परिवहन निगम उत्तर प्रदेश 2024 । उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम 2024 में करीब 10000 बस कंडक्टरों की भर्ती करने जा रहा है, बस कंडक्टर की भर्ती इसलिए की जा रही है कि 7000 बसों का संचालन उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम बढ़ाने वाला है , इनमें करीब 2000 डीजल तथा सी एन जी की बस, 5000 इलेक्ट्रिक बसे अनुबंध के अधार पर चलाई जाएंगे, इन बसों पर परिचालकों की तैनाती के लिए संविदा के आधार पर उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम 2024 मे 10000 बस कंडक्टर की भर्ती करने जा रहा है Roadways recruitment up 2024 notification : upsrct की तरफ से 10000 bus conductor Bharti के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा हैं 10000 बस कंडक्टर भर्ती क्या सूचना 6 जिलों के लिए जारी की गई थी जिसमें है नोएडा गाजियाबाद लखनऊ मुरादाबाद अलीगढ़ और बरेली थे जो योग्य उम्मीदवार थे ही चुक उम्मीदवार जो योग्यता रखते हैं और अपना फॉर्म भरना चाहते हैं ऐसे सभी योग्य भारती इस फॉर्म को भरना ना भूले क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण भर्ती होने जा रही है जो की 10000 पदों पर विज्ञापन ...